मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Bollywood Sad News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar का बुधवार सुबह निधन हो गया. Health Problems के चलते वह पिछले आठ दिनों से ICU में भर्ती थे. 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. Dilip Kumar को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के Hinduja Hospital में भर्ती कराया गया था. Health Problems के कारण वह Hospital के ICU Ward में भर्ती थे. उनके निधन के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी उदास हैं.
Dilip Kumar के Dr. Jalil Parkar ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है. Dilip Kumar को आज मुंबई के Santa Cruz Cemetery में सुपुर्दे खाक किया जाएगा. Dilip Kumar के Hospital में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी Saira Banu लगातार फैंस को उनका Health Update Share करती रही थीं. बीते दिन ही उन्होंने कहा था कि अब Dilip Kumar को एक बार फिर दुआओं की जरूरत है. Dilip Kumar के पारिवारिक मित्र Faizal Farooqui ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी दिल से यह कहना पड़ रहा है कि अब Dilip Kumar हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने आगे लिखा, ‘हम ईश्वर की देन हैं और उसी की ओर वापस लौट जाते हैं.’
Bollywood Sad News : Dilip Kumar का असली नाम Mohammed Yusuf Khan था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें Hindi Cinema में The First Khan and Tragedy King के नाम से जाना जाता है. Hindi Cinema में Method Acting का क्रेडिट उन्हें ही जाता है. उन्होंने 6 दशकों तक शानदार काम किया. Dilip Kumar ने अपने Acting की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे Bombay Talkies ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के Acting Career में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गांगा-जमुना, क्रांति और कर्मा शामिल हैं. Dilip Kumar आखिरी बार 1998 में फिल्म किला में नजर आए थे.