नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Hollywood Sad News : Hollywood से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर Film director and producer Richard Donner का निधन हो गया है. Richard Donner ‘Superman’ and ‘The Goonies’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशक थे. उन्होंने 5 जुलाई को 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी पत्नी और निर्माता लॉरेन शूलर डोनर ने बताया कि Richard Donner का निधन सोमवार को हुआ था. अभी तक मौत का कोई कारण सामने नहीं आया है. इस खबर के आने के बाद hollywood industry में शोक की लहर दौड़ गई है और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Sad News – बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह की मां का कोरोना से निधन, अस्पताल में थीं भर्ती
टेलीविजन से हुई थी करियर की शुरुआत
Hollywood Sad News : उज्ज्वल आवाज वाले Richard Donner का जन्म bronx में हुआ था. उन्हें लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने Route 66, The Rifleman, The Twilight Zone, The Man from UNCLE, Gilligan’s Island, Perry Mason and the Wild Wild West जैसे शोज में बतौर निर्देशक काम किया था. 1961 में Charles Bronson के साथ उनकी पहली फिल्म X-15 आई थी, जिसके बाद 1968 की crime comedy salt and paper का भी निर्माण उन्होंने किया था. इस फिल्म में Sammy Davis Jr. and Peter Lawford मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
सुपरमैन से मिली प्रसिद्धि
साल 1976 में I horror film ‘Omen’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद वे 1978 में अपनी फिल्म ‘Superman‘ लेकर आए, जो कि box office पर सुपरहिट साबित हुई थी. मात्र 55 million dollars के बजट वाली इस फिल्म ने $300 million से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म ने तीन Oscar Nominations भी प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में