लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Protest Against Kejariwal in Ludhiana : पंजाब के सफ़र पर आए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रधान और दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को लुधियाना पहुंचने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद जैसे ही वह काले रंग की गाड़ी में सवार होकर लुधियाना के Hotel Park Plaza पहुंचे, तभी कुछ युवा हाथों में पर्चे लेकर उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें : Sidhu Resignation Update – सिद्दू को मनाने की कवायद में राजा बड़िंग और परगट सिंह को हाईकमान ने सोंपी बड़ी जिम्मेदारी
Protest Against Kejariwal in Ludhiana : लुधियाना के गांव थरीके से आए राजवीर सिंह, नरायण सिंह व अन्य ने कहा कि दिल्ली में कृषि कानून लागू किए गए हैं। इसके अलावा CM Arvind Kejriwal पंजाब के पानी को दूसरे राज्यों को देने के मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं कर रहे वह Delhi में कुछ और हरियाणा में कुछ और बयान देते हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि Punjab के किसानों को बदनाम करने के लिए कहते हैं कि यहां पर जलाई जाने वाली पराली को धुआं Delhi के पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। इसी कारणों के कारण उनकी ओर से विरोध किया गया है। अब वह पंजाब के इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ बैठक करने जा रहे हैं।