
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): 19 मई को पंजाब में मतदान होना है, इसबार चुनाव आयोग ने लोगों को खास सहूलियत मुहैया कर्रवाई है। दरअसल आयोग ने लोगों को बाइक की सहूलियत मुहैया कर्रवाई है जो घर से पोलिंग बूथ तक तक लेजाने और वापिस घर छोडऩे का काम करेगी। जि़जा प्रशासन का सहयोग करते हुए यह सहूलियत रोपिन ट्रांस्र्पोटेशन सर्विसज़ प्राइवेट लिमिटेड ने मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया है। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए वोटर को अपने एंड्रायड मोबाइल फोन पर रैपिडो बाइक टैक्सी एप्प डाऊनलोड करना होगा। सहूलियत लेने के लिए प्रोमोकोड आईवोट का प्रयोग करना होगा। इस सहूलियत के तहत वोटर को पोलिंग बूथ में वोट डालने से लेकर वापिस घर तक पंहुचाया जाएगा। डिप्टी कमिश्रर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अंतर्गत जि़ला प्रशासन की ओर से इन चुनावों में अधिक से अधिक वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




