कटरा (वीकैंड रिपोर्ट) Visit these 5 very beautiful places of Katra : वैष्णों देवी जानें वाले यात्रियों के लिए कुछ ख़ास प्लेस के बारे में आज हम आपको बताएंगे जहा आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं। घूमने का सबसे अच्छा समय जून से अक्टूबर तक होता हैं। इस दौरान मौसम बहुत सुहावना होता है। ऐसे में अगर आप वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे है तो इसके आस-पास की जगह पर जरूर जाएं। यहाँ पर आप अपने परिवार के साथ कुछ खास यादें बना सकते हैं।
कटरा से पटनीटॉप पहुंचने में लगभग 1 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. यह समुद्र तल से लगभग 6640 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक हिल स्टेशन है. यहां जम्मू श्रीनगर हाईवे से आसानी से पहुंच सकते हैं. आपको यहां वादियों के ऐसे नजारे देखने के लिए मिलेंगे जिसे आपने अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा होगा. यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और गोल्फिंग भी कर सकते हैं
इसे ‘मिनी गुलमर्ग’ के नाम से भी जाना जाता है. कटरा से यहां पहुंचने के लिए बाए रोड 3 घंटा लगता है. झील, पहाड़ियों और जंगलों से घिरी यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है. गर्मियों के दौरान, यहां आप पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, और घुड़सवारी जैसी एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं
झज्जर कोटली कटरा में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहां झज्जर कोटली में, आप पिकनिक कर सकते हैं. अपने परिवार के साथ यात्रा करते समय, कटरा और उसके आसपास जाने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है. यह कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है
मानसार झील एक प्रसिद्ध पिकनिक और तीर्थ स्थल है, जो गहरे जंगलों, छोटे उद्यानों, मंदिरों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह कटरा से 32 किलोमीटर दूर है और यह झील एक मील से अधिक लंबी और आधा मील चौड़ी है
बाग-ए-बहु कटरा के पास घूमने के लिए एक अनूठी जगह है। यह कटरा से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है. तवी नदी इसके तटों से होकर बहती है. बाग-ए-बहु में भारत का सबसे बड़ा पानी के नीचे का मछली घर भी है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------