
Make Up Tips : बहुत सारे लोग गर्मियों के मौसम को पसंद करते है। खास करके लड़कियां क्योंकि इस मौसम में वो अपनी फेवरेट ड्रेस को पहन सकती है और अपनी लुक को फ्लॉन्ट कर सकती है। लेकिन इस मौसम में मेकअप को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पसीना आने की वजह से मेकअप खराब होने का डर रहता है। पसीना आने की वजह से फाउंडेशन मेल्ट हो जाता है। जिसके कारण मेकअप पैच आ जाते है। लड़कियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर हम कुछ बातों का धयान रखे तो हम गर्मी के मौसम में भी मेकअप को लम्बे समय तक रख सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जो गर्मी के मौसम में आपके काम आएंगे। फ्लोव्लेस और फ्रेश मेकअप के लिए आप इन् टिप्स को जरूर फॉलो करें।
मॉइशराइजर का सही प्रयोग
जैसे सर्दी के मौसम में मॉइशराइजर लगाना जरुरी है वैसे ही गर्मी के मौसम मे भी इसे लगाना जरूरी होता है। लोगों को लगता है के गर्मियों में मॉइशरीजार लगाने से चेहरा ऑयली और चिपचिपा हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं होता। यह गलत धारणा है। गर्मी के मौसम में अगर आपकी स्किन ऑयली हो जाती है तो किसी लाइट मॉइशराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप कोई जैल बेस्ड मॉइशराइजर लगा सकते है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
सनस्क्रीन धुप की किरणों से होने वाले नुक्सान से चेहरे को बचाता है। इससे लगाने से चेहरे पर धुप का असर नहीं पड़ता।। इसलिए मेकअप करने से पहले सनस्क्रीन लगाना बहुत जरुरी है। अगर आप सनस्क्रीन लगाए बिना मेकअप करती है तो आपके चेहरे पर टैनिंग होने का डर रहता है।
प्राइमर का इस्तेमाल
प्राइमर को मेकअप करने से पहले लगाया जाता है। इससे मेकअप ज्यादा लम्बे समय तक टिका रहता है। इसे लगाने से गर्मियों के मौसम में मेकअप पैची नहीं होता। प्राइमर लगाने से मेकअप फ्लोलेस बना रहता है।
कम मेकअप करें
गर्मियों के मौसम में आप जितना कम मेकअप करेगी उतना ही अच्छा रहेगा। ज्यादा हैवी फाउंडेशन न लगाएं। ज्यादा फाउंडेशन लगाने से यह मेल्ट हो जाता है जिसके कारण चेहरा अच्छा नहीं लगता। आप किसी टिंट वाले मॉइशराइजर या फिर कंसीलर को भी लगा सकते है।
शिमर का प्रयोग न करें
गर्मी के मौसम में शिमर का प्रयोग न ही करें तो अच्छा है। स्किन पर नेचुरल ग्लो अच्छा लगता है। शिमर लगाने से आपकी लुक ओवर लग सकती है। अगर आप किसी क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करती है तो इससे भी आपकी लुक ओवर लगेगी।
न्यूड शेड लगाएं
गर्मियों में डार्क कलर्स लगाने से बचना चाहिए यह दिखने में अच्छे नहीं लगते। आँखों और लिप्स पर न्यूड शेड का इस्तेमाल करें। इस से आपकी लुक क्लासी लगेगी। न्यूड शेड से अपनी लुक को लाइट रखिये।
पाउडर ब्लश न लगाएं
गर्मियों के पाउडर ब्लश के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। आप किसी लिक्विड या लिपस्टिक टिंट का इस्तेमाल कर सकते है इसे मैट लुक देने के लिए ब्लश लगाने बाद इस पर लूज़ पाउडर लगा कर इसे सेट कर लें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




