

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Make Eyebrows At Home : आजकल लड़कियाँ आइब्रो बनाने के लिए पार्लर जाती हैं। हम आपको घर पर ही अपनी आइब्रो बनाना सिखाएंगे। हम आपको ऐसे सिखाएंगे कि आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही आप अपनी आइब्रो बनाने लगेंगे। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हम सभी महिलाएं किसी भी त्योहार पर जाने से पहले पार्लर जाती हैं। जहां हम फेशियल, अपर लिप और आइब्रो करवाती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास पार्लर जाने का समय नहीं होता इसलिए हम त्योहार पर ऐसे ही चले जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि थ्रेडिंग से ज्यादा जरूरी है। फेशियल करने से हमारे चेहरे पे ग्लो आता हैं और चेहरा साफ दिखने लगता है। अकेला मेकअप करने से चेहरा अच्छा नहीं दिखेगा। चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए हमें आइब्रो और अपर लिप भी करवाने जरूरी होते हैं।
सबसे पहले कपड़े सिलने वाला कोई भी रंग का धागा लें फिर उसको 2 फुट तोड़ लें। फिर इसके बाद धागे को दोनों ओर से बाध लें और फिर अपनी तीसरी उंगली को और अंगूठे की टिप पर अटकाएं। अपने उल्टे हाथ के अंगूठे और उंगली को खोलकर दूर ले जाएं। ऐसे ही अपने हाथों को खुल-बंद करते हुए प्रैक्टिस करें। ऐसे आपके हाथ खुल जाएंगे।
-जब आपका हाथ सेट हो जाए तो आप पहले किसी के हाथों और टाँगों पर धागा चलाना सीखें।
-जैसा आपको बताया है कि धागे को तीसरी उंगली और अंगूठे पर रखकर दोनों अंगुलियाें को खोलें और बंद करें।
-जब आप धागा चलाना सीख जाएंगे तो आप देखेंगे कि चेहरा या हाथ-पैर साफ दिखने लगेंगे।
-धागा चलाने से पहले बालों पर पाउडर का इस्तेमाल करें। उसके बाद थ्रेडिंग या अपर लिप शुरू करें।
।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




