हरियाणा की बावड़ी
दिल्ली, राजस्थान या मध्य प्रदेश की बावड़ियों के बारे में तो सुना और देखा होगा लेकिन हरियाणा की बावड़ी रोमांच से भर देगी। हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित रहस्यमयी बावड़ी एक डरावनी जगह है। इस बावड़ी को लेकर कहा जाता है कि यहां से कई लोगों के कंकाल भी मिले हैं। माना जाता है कि यह कंकाल चोरों के थे। इस कारण इस जगह को ‘चोरो की बावड़ी’ के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : NOC Online for Properties : मान सरकार ने जारी किया पोर्टल, अब लोगों को घर बैठे मिलेगी NOC
होंद चिल्लर
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में होंद चिल्लर नाम का गांव हुआ करता था। हालांकि अब यह गांव उजाड़ हो गया है। कहा जाता है कि कई साल पहले यहां एक खूनी घटना हुई थी। एक नरसंहार में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद से यहां उन लोगों की आत्मा खंडहरों में भटकती है, जैसा माना जाता है। यहां जाने से लोग डरते हैं।
Haunted Places in Haryana : चरखी दादरी
हरियाणा में चरखी दादरी नाम की एक जगह है, जिसे डरावना माना जाता है। कई सालों पहले एक प्लेन क्रैश हुआ था। इस हादसे में 349 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद लोग इस जगह अकेले जाने से डरते हैं। लोगों को कहना है कि यहां मरने वालों की चीखें सुनाई देती हैं।
असिगढ़ दुर्ग
हरियाणा के असिगढ़ दुर्ग को भी डरावनी जगह बताई जाती है। यहां लोग शाम के बाद या अकेले जाने से डरते हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------