lifestyle (वीकैंड रिपोर्ट) Maintain good relationship with mother-in-law by following these tips: शादी के बाद हर लड़की दूसरे घर में जाती है। नए लोगों से मिलती है और शादी के बाद कुछ लड़कियों को उस घर में एडजस्ट करना पड़ता है और कई नहीं कर पाती हैं। लेकिन शादी-शुदा ज़िन्दगी में खटपट रहे तो बिचारी लड़की भी बहुत परेशां हो जाती है। और अगर लड़की को सास और पति अच्छा मिल जाता है तो लड़की पूरी लाइफ बहुत खुश रहती है। आज आपके साथ कुछ टिप्स साझा करेंगे की अगर कभी आपकी सास के साथ बहस होती है तो कैसे खुद को शांत रखना है और सासु माँ का दिल जीतना है।
शादी के बाद अगर आपकी कभी भी सासु माँ के साथ किसी बात पर अनबन हो जाए तो आप उनसे बहस ना करें। बल्कि थोड़े समय बाद उस बात पर बैठ के बातचीत करें। ”ऐसा क्यों बोलीं आप क्या गलती थी मेरी” और आप अपने हस्बैंड का भी साथ ले सकती है रिश्तों को ठीक करने के लिए।
शादी के बाद देखा जाये तो सासु माँ को भी उस बहु को अपनाने में समय लगता है और बहु को भी सास को अपनाने में समय लगता है। इसी बीच बात तब ज्यादा बिगड़ती है जब बहु और सास दोनों अपनी बातों को बोलती नहीं ही और अंदर ही अंदर उसको लेकर बैठी रहती हैं। तो ऐसा ना करें दोनों बैठ के अपनी बातो को क्लियर करें।
अगर आपकी सास में कुछ अच्छे गुण है जैसे अच्छा खाना बनाती हैं और कोई क्रिएटिविटी अच्छी करती हैं तो आप उनकी तारीफ कर दें ताकि वह भी खुश हो जाएं और उनको भी लगे की आप उनको प्यार करती हैं। आप अपनी सास के साथ घूमने फिरने जा सकती हैं। और शॉपिंग पर जाएं फ्रेंड की तरह दोनों बातचीत करें। जिसे आपका रिश्ता और अटूट हो जाएगा।
हम ये नहीं कहते की इन टिप्स को फॉलो करके एक दिन में ही रिश्ता ठीक हो जाएगा सासु माँ से, बल्कि हमारा यह कहना है की इन टिप्स के साथ रिश्ते सुधर जरूर जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------