
लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट): Foot wear Tips : आजकल मार्केट में जूते के स्टाइल और ब्रांड्स की भरमार है। चाहे कैजुअल वियर हो, स्पोर्ट्स शूज़, पार्टी वियर, स्नीकर्स या बूट्स—हर अवसर के लिए अलग तरह के जूते मौजूद हैं। ऐसे में अधिकतर लोग जूते खरीदते समय सिर्फ फैशन और डिज़ाइन पर ध्यान देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल फैशन के हिसाब से जूते चुनना आपके पैरों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, जूते हमारे रोजमर्रा के साथी हैं। हम इन्हें ऑफिस, स्कूल या कॉलेज में रोज पहनते हैं, इसलिए आरामदायक होना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं जूते खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Foot wear Tips
1. सही साइज का चुनाव:
जूते हमेशा अपने पैरों के साइज और शेप के अनुसार लें। जूते न ज्यादा बड़े होने चाहिए और न ही छोटे। छोटे जूते पहनने से उंगलियों में दर्द और सूजन हो सकती है, जबकि बड़े जूते चलने में असुविधा देते हैं।
2. मटेरियल पर ध्यान दें:
डिज़ाइन से ज्यादा जूते का मटेरियल महत्वपूर्ण है। लेदर, कैनवस और सूती जूते आरामदायक होते हैं और इन्हें पहनकर लंबे समय तक खड़े रहने या चलने में परेशानी नहीं होती।

3. पैर के अनुसार जूते चुनें:
हर किसी के पैर की बनावट अलग होती है। कुछ लोगों के फ्लैट फुट होते हैं तो कुछ के हाई आर्क। इसलिए अपने पैर की बनावट के अनुसार ही जूते खरीदें।
4. सोल की क्वालिटी:
जूते का सोल भी काफी अहम है। पतला सोल पहनने पर पैर पर अधिक प्रेशर पड़ता है और दर्द हो सकता है। इसलिए ऐसे जूते चुनें जिनका सोल मजबूत और आरामदायक हो।
5. इन्सोल वाले जूते:
इन्सोल वाले जूते लंबे समय तक आराम देने में मदद करते हैं। अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं तो गद्दीदार इन्सोल वाले जूते बेहतर विकल्प हैं।
इसलिए जूते खरीदते समय सिर्फ फैशन पर ध्यान न दें। सही साइज, मटेरियल, सोल और पैर की बनावट के अनुसार जूते चुनें, ताकि समय के साथ पैरों में सूजन, जलन या दर्द जैसी परेशानियां न हों।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












