
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Family News : पति-पत्नी के बीच कई बार लंबी-लंबी बहस देखने को मिलती है, जो आगे चलकर तक तलाक का कारण भी बन जाती हैं। लेकिन अगर सही समय पर स्थिति को संभाला जाए तो गृहस्थ जीवन अच्छा बीतेगा। कोशिश करें कि झगड़े की स्थिति ही पैदा न हो। आपको ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। जब लगे कि बातचीत बहस की ओर जा रही है तो किसी दूसरे काम में अपना ध्यान लगा लें। खुद को किसी तरह रिलेक्स करने की कोशिश करें।
Family News : कभी-कभी दिन में किए हुए झगडे रात को पति-पत्नी की नींद खराब करते हैं। अगर साथ में छोटा बच्चा सो रहा हो तो वो भी परेशान हो सकता है। कोई कपल नहीं चाहता उसका बच्चा परेशान हो इसलिए पति- पत्नी झगड़ने से बचें और रात को चैन की नींद सोएं। कई लोग लड़ाई झगड़े की स्थिति देखने के बाद बात करना बंद कर देते हैं। झगड़ा या गुस्सा के वक्त ये तरीका सही है, लेकिन बाद में शांत होने पर एक दूसरे से उस बारे में बात जरूर करनी चाहिए। कभी भी लड़ाई के बाद बात करना बंद न करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




