जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Family News : जब एक लड़की शादी के बाद ससुराल जाती है तो वे ससुराल को अपना घर ही समझती है और खुद को घर की बेटी। लेकिन जब ससुराल में प्रेम और सम्मान न मिले तो परिवार में अनबन होना तय है। अगर सास-बहू में झगड़ा होता है तो पूरा परिवार परेशान रहता है। घर में कलह होती है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है इस रिश्ते में सामंजस्य न होना। साथ ही दोनों तरफ से की गई गलतियां इस रिश्ते को और खराब कर देती है। बहू को छोटी-छोटी योजनाओं के बारे में सास से सलाह लेना चाहिए। इससे सास को अपनेपन का एहसास होगा तो फिर वो अपना विचार आपके साथ साझा करेंगी। इस तरीके से दोनों का रिश्ता मजबूत होगा। अपनी सास को अपनी मां की तरह सम्मान करें। जब आप अपनी सास से बात करें तो अपनी मां समझ कर करें।
Family News : इसके आलावा उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। वैसे तो सास बहू का रिश्ता आपसी नोंकझोंक के लिए अधिक जाना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि ये रिश्ता दुनिया के सबसे अच्छे रिश्तों के रूप में भी मशहूर है। दरअसल, अब जमाना बदला है और सभी चाहते हैं कि उनके आसपास केयर करने वाले लोग रहें। ऐसे में अगर आप आपस में दोस्ती का हाथ बढ़ाएं और साथ में शॉपिंग जाएं, घूमें फिरें, मौज मस्ती करें, तो ये दोनों के जीवन को आसान बनाने के काम आएगा। ये आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास को भी भरेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------