नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Fake ORS is being sold in the market : बाजार में कई प्रकार के नकली ओआरएस बिक रहे हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। डॉक्टर के मुताबिक नकली ओआरएस के सेवन से बच्चों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स इंबैलेंस हो जाते है। इससे शरीर में र सोडियम लेवल कम हो जाता है। नकली ओआरएस के सेवन से ब्रेन में सूजन भी हो सकती है। इसलिए जब भी आप ORS खरीदें तो उसके पैकेट पर ‘Based on WHO formula’ लिखा हो, वो ही असली ORS है।
Fake ORS is being sold in the market : WHO फॉर्मूला पर आधारित ORS ही अपने बच्चों को दें साथ ही जिस ORS पैकेट पर सिर्फ FASSI का मार्क लगा हो तो उसे न खरीदें। नकली ORS में शुगर ज्यादा होता है. अगर आप डायरिया से जूझ रहे हैं तो इसका घोल आपकी स्थिति को और बिगाड़ सकता है. साथ ही आपको डिहाईड्रेशन का शिकार बना सकता है। वहीं, नकली ORS में सोडियम भी न्यूनतम स्तर पर होता है। यह बॉडी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बिगाड़ सकता हैं.ऐसे में आपके ब्रेन में सूजन की स्थिति आ सकती है। इसके अलावा आपको कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------