
Lifestyle (वीकैंड रिपोर्ट) Eyes Dark Circles Remedy: आँखों के नीचे डार्क सर्कल लड़के और लड़कियों दोनों के आता है। जिसकी वजह से खुद का कॉन्फिडेंस लो हो जाता है। इंसान खूबसूरत होकर भी खूबसूरत नहीं लगता है। डार्क सर्कल अन्य के कई कारण हो सकते हैं। जैसे की नींद ना पूरी होना , लेट नाईट फ़ोन यूज़ करना , लाइफ स्टाइल में बदलाव ,स्ट्रेस आदि की वजह से आँखों के नीचे डार्क सर्कल आता है।
अगर आप डार्क सर्कल ठीक करने के लिए केमिकल के बने प्रोडक्ट यूज़ करते है तो डार्क सर्कल तो ठीक हो जाता हैं। लेकिन स्किन सेंसिटिव होने की वजह से आने वाले समय में आपको इसका इफ़ेक्ट भी देखने को मिल सकता हैं। इसीलिए अगर डार्क सर्कल को ठीक करना है तो नेचुरल तरीके से करें।
ठंडा दूध आपके डार्क सर्कल को ठीक करने में आपकी मदद करेगा। रोजाना आप ठंडा दूध या कच्चा दूध भी ले सकते है। उसको लगाने के लिए आप कोटन का यूज़ करें और आँखों के चारों ओर दूध को लगाए 10 से 20 मिंट के लिए दूध को लगाने से स्किन ग्लोइंग होती हैं। थोड़े दिनों में आपको डार्क सर्कल से राहत मिलेगी।
डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए आप आलू को कद्दू कस कर ले और उसमे से जूस निकाल ले और कॉटन की मदद से आँखों के नीचे लगाए। जिससे की कुछ ही दिन में आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।
सुबह उठते ही आप अपने डार्क सर्कल के ऊपर बासी लार लगा सकते है। बुजुर्गो कहते है की सुबह उठते ही बासी लार अपने डार्क सर्कल पर लगाए यह बहुत फायदेमंद होता है साथ ही अगर आपकी आईज वीक है तो आप आँखों में भी काजल की तरह लगा सकते है कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिलने लगेगा।
टमाटर हमारी स्किन के लिए रामबाण है। आप डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए टमाटर का उपयोग कर सकते है टमाटर 10 से 15 मिंट के लिए आँखों के नीचे लगाए टमाटर को लगाने से स्किन ग्लोइंग होती है और डार्क सर्कल भी जल्दी ही ठीक हो जाता है इसको दिन में दो बार लगाएं।
Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित हैं। Weekend Report इस बात की पुष्टि नहीं करता हैं। इन पर अमल करने से पहले अपने डॉ और परिवार की सलाह जरूर लें ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




