
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – AC Water Tips : लोग घरों में एसी लगाते हैं और उससे लगातार पानी टपकता रहता है। यही AC का पानी कई जगहों पर उपयोगी हो सकता है? सही जानकारी न होने की वजह से लोग इसे बस बर्बाद कर देते हैं, जबकि थोड़ा सा ध्यान देने पर इससे कई काम किए जा सकते हैं। AC से निकलने वाला पानी डिस्टिल्ड वाटर जैसा होता है, जिसमें मिनरल नहीं होते हैं। ऐसे में आप इसे ऑर्किड या मनी प्लांट जैसे पौधों में डाल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ये पानी पुराना और गंदा नहीं होना चाहिए।
AC के पानी का इस्तेमाल आप घर पर पोछा लगाने या फिर कार, स्कूटर और साइकिल धोने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एसी कंडेनसेट पानी में बैक्टीरिया और धातू हो सकते हैं लेकिन बर्तन और फर्श धोने के के लिए इसका इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है। एसी कंडेनसेट पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लशिंग के लिए किया जा सकता है। टॉयलेट में फ्लश करने के लिए हर दिन कई गैलन पानी बर्बाद होता है, इसलिए हम एसी कंडेनसेट पानी का इस्तेमाल करके पानी बचा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




