
यमुनानगर (वीकैंड रिपोर्ट) जगाधरी के न्यू जैननगर में क्रेशर संचालक राजेंद्र सिक्का की पुत्रवधू रोजी सिक्का के बेरहमी से कत्ल मामले में पुलिस ने उनके घरेलू नौकर राजेश उर्फ विलट को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में नौकर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने खुलासा किया है कि मालकिन रोजी उसे पूरा खाना नहीं देती थी। गुरुवार को भी जब उसने खाना मांगा तो मालकिन ने उसे कहा था कि तुम पशुओं की तरह खाते हो। इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर रोजी का गला काट दिया। इसके बाद उसने चाकू को धोकर वहीं रख दिया और वहां से फरार हो गया। अपने कमरे पर जाकर उसने खून से सने कपड़ों को भी धो दिया। किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने खुद ही रोजी के पति दीपांशु उफज़् मोंटी को फोन करके बताया था कि उसे मशीन में कपड़े सुखाने हैं, लेकिन भाभी गेट नहीं खोल रही हैं। आरोपी का कहना है कि रोजी ने अपने बचाव में उसके हाथ पर दांतों से काट भी लिया था, लेकिन उसने पांच मिनट में ही उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह अपने कमरे पर चला गया और खून के कपड़े धो दिए। बता दें कि हाईप्रोफाइल फैमिली में मर्डर होने की जानकारी मिलते ही एसपी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। इनवेस्टीगेशन में पुलिस ने जब नौकर के कमरे की तलाशी ली तो पानी की टंकी के पास साबुन मिला था, जिस पर खून के निशान थे। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया। खाने को लेकर वह कुंठित हो गया और उसने गुस्से में मर्डर कर दिया। आज शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




