
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा 1984 के सिख विरोधी दंगों पर दिए अपने बयान पर विवाद के बाद डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। पंजाब और दिल्ली में वोटिंग से पहले उनका बयान कांग्रेस पर भारी पड़ सकता था, लिहाजा उन्होंने डैमेज कंट्रोल के तहत शुक्रवार को अपने स्वर्ण मंदिर यात्रा की तस्वीर ट्वीट की। पित्रोदा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। विवादित बयान के एक दिन बाद पित्रोदा ने स्वर्ण मंदिर में 8 मई को माथा टेकने की अपनी तस्वीर को ट्वीट किया। स्वर्ण मंदिर में ली गईं अपनी 2 अन्य तस्वीरों को ट्वीट करते हुए स्वर्ण मंदिर की यात्रा जीवनपर्यंत याद रहने वाली दिव्य अनुभूति है और इस महान धर्म के इतिहास के बारे में जानकारी देती है। पित्रोदा ने शुक्रवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है। पित्रोदा ने ट्वीट किया, सत्य को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है, सोशल मीडिया के जरिए झूठ को फैलाया जा रहा है और लक्षित लोगों को व्यवस्थित ढंग से डराया जा रहा है। हालांकि, सत्य की हमेशा जीत होगी और झूठ का पर्दाफ ाश होगा। यह बस वक्त की बात है, धीरज रखिए।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










