
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) – Road Accident : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाहजहांपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र में ईको कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। ये चारों मित्र हैं। इसके साथ ही ईको कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार रात मदनपुर थाना क्षेत्र के कबीलपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप से ठीक पहले बरेली की ओर जा रही बाइक और मदनपुर की ओर से आ रही इको कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











