
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): राज कपूर की यादों से जुड़ा आर. के. स्टूडियो शुक्रवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज़ द्वारा खरीद लिया गया। रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर के पास इस स्टूडियो का साझा मालिकाना हक था और आर. के. फिल्मस की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई थी। लेकिन वक््त के साथ मुंबई से दूरी के चलते यहां फिल्मों की शूटिंग का काम कम होता चला गया। 1948 में बने इस स्टूडियो ने दर्शकों को बरसात, आवारा और बूट पॉलिश जैसी फिल्में दीं। रणधीर कपूर ने इस स्टूडियो के बिकने की सूचना देते हुए कहा कि ये स्टूडियो उनके दिल के काफी करीब था, लेकिन अब इसे चलाना संभव नहीं था। अब इस जगह की नई कहानी गोदरेज लिखेगी। गोदरेज द्वारा इस 2.20 एकड़ में फैली ज़मीन पर रिहायशी फ्लैट बनाए जाने की योजना सामने आई है। इस ज़मीन को गोदरेज ने कितने रुपये में खरीदा है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। साल 1985 में राम तेरी गंगा मैली इस स्टूडियो में शूट की गई आखिरी फिल्म थी। मुंबई से दूर चेंबूर इलाके में बने इस स्टूडियो की दूरी एक ऐसी चीज़ थी जिसके चलते निर्माता यहां आने से बचते थे। धीरे-धीरे यहां फिल्म संबंधी काम कम होने लगा और ये राज कपूर का मेमोरियल बन कर रह गया। साल 2017 में इस स्टूडियो में लगी भीषण आग में कपूर परिवार की इस संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। ऋषि कपूर के मुताबिक आर. के. स्टूडियो को दोबारा ठीक करवाना संभव नहीं था और ऐसे में इसे बेचे जाने में ही भलाई थी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










