
चंडिगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Ram Rahim on Parole : हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर जेल से परोल मिल गई है। इस बार उन्हे 40 दिन की परोल दी गई है। गुरमीत राम रहीम 14वीं बार जेल से बाहर आए हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच वह रोहतक से अपने सिरसा डेरा के लिए रवाना हो गए है।
किन मामलों के तहत जेल में है राम रहीम ?
आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को डेरे की दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में 20 साल की सज़ा सुनाई गई थी। इसके अलावा, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरे के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी दोषी पया गया है। वह अगस्त 2017 से ही रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
Ram Rahim on Parole : परोल पर बाहर आने का रिकॉर्ड
यह 14वीं बार है जब गुरमीत राम रहीम को परोल मिली है। इससे पहले भी वह कई बार जेल से बाहर आ चुके हैं। हर बार उन्हें परोल मिलने पर पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाती है। इस बार भी मिली परोल को भी लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल राम रहीम को परोल के दौरान सिरसा डेरे में ही रहना होगा जहां वह अपने समर्थकों से मिल सकेगें और डेरे के कामकाज को देख सकेगें। परोल के नियमों के अनुसार उन्हें कुछ प्रतिबंधों का भी पालन करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











