
Punjab Weather Alert (वीकैंड रिपोर्ट): मौसमक के प्रलय की वजह से पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आए चुके हैं और सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसे में इस माहौल में चिंताजनक खबर सामने आई है, मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अगले कुछ घंटों में पंजाब कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
IMD issued an alert: IMD ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। IMD के अनुसार, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और होशियारपुर के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
साथ ही IMD द्वारा पंजाब के साथ-साथ दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, खास कर हिमाचल प्रदेश में। आज की बात करें तो मौसम विभाग ने 30 अगस्त यानि आज के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, 31 अगस्त और 1 सितंबर को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











