
Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राशन कार्ड काटे जाने के मुद्दे पर तीखा हमला किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोर होने के बाद अब राशन चोर बन गई है। इसी के साथ भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर पी.डी.एस. (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के चलते लोगों के राशन कार्ड काटने का आरोप लगाया है।
भाजपा पर आरोप
जानकारी के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के सी.एम ने राशन कार्ड काटे जाने पर बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के नियम पंजाब के लिए अलग हैं पर केंद्र इन नियमों की अनदेखी कर रहा है। उनका कहना है कि पंजाब सरकार किसी का राशन नहीं छीन सकती है। केंद्र सरकार 8 लाख 2 हज़ार 994 लोगों के राशन कार्ड काट रही है और इससे लगभग 32 लाख लोग मुफ़्त राशन से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 1000 रुपये की योजना के लिए सरकार आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाटर कार्ड क्यों मांग रही है, भाजपा किसी का निजी डेटी नहीं ले सकती।
उन्होंने बोला कि केंद्र कार्ड कैसे रद्द कर सकते हैं? उन्होंने केंद्र से 6 महीने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड काटने का भी एक मानदंड तय कर दिया गया है, ऐसे में अगर आपके पास चार पहिया वाहन है, 25 लाख से ज्यादा का टर्नओवर है, ढाई एकड़ से ज्यादा जमीन है या आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो राशन कार्ड कट जाएगा।
जब तक भगवंत मान हैं मुख्यमंत्री, किसी का भी नहीं कटेगा राशन कार्ड
वहीं, भगवंत मान ने सवाल उठाते हुए कहा कि कभी-कभी एक भाई को सरकारी नौकरी मिलती है, वे दूसरे शहर शिफ्ट हो जाता है, लेकिन बाकी परिवार के सदस्यों का क्या होगा? ऐसे में अगर जिसके नाम कार्ड है, उसके नाम पर गाड़ी है, तो बाकी लोगों का क्या कसूर है, इससे तो पूरा परिवार भूखा मर जाएगा। इसी के साथ उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक वे मुख्यमंत्री हैं, तब तक किसी का राशन कार्ड नहीं कटेगा। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। उन्होंने बताया कि अब तक कुछ 1 करोड़ 53 लाख लाभार्थियों को राशन वितरित किया जा रहा है, लेकिन उनका कहना है कि उनमें से कई फर्जी हैं। आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख का सत्यापन कर लिया है और बाकी के लिए समय की मांग की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











