
काठमांडू (वीकैंड रिपोर्ट): दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर कई लोग एक बार चढ़ाई करने को ही अपने जीवन की उपलब्धि मान लेते हैं। मगर, नेपाल के रहने वाले करीब 49 वर्षीय पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने लगातार 23वीं बार इस चोटी को फतह कर एक रिकॉर्ड बना दिया है। मौजूदा रिकॉर्ड 22 बार का है और वो भी कामी रीता शेरपा के नाम ही है। वह दुनिया के सबसे अनुभवी पर्वतारोही हैं। कामी रीता शेरपा सहित आठ नेपाली पर्वतारोही मंगलवार को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गए। इसके साथ ही आने वाले हफ्तों में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर चढऩे के संभावित रिकॉर्ड संख्या में पर्वतारोहियों के लिए रास्ता खुल गया है। नेपाल ने इस साल पर्वतारोहियों के लिए 11,000 डॉलर (करीब 7.72 लाख रुपए) की लागत के रिकॉर्ड 378 परमिट जारी किए हैं। अगर मौसम के खराब होने से पर्वतारोहण के दिनों में कमी आती है, तो भीड़ बढऩे की आशंका बढ़ जाती है। बताते चलें कि साल 1994 में कामी रीता शेरपा पहली बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे थे। इसके बाद से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस चोटी पर चढ़ाई करने का सही समय मार्च से मई तक होता है। कामी ने नेपाल की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढऩा शुरू किया था। इस चोटी पर पहुंचने का दूसरा रास्ता तिब्बत की तरफ से है। रिकॉर्ड बना चुके कामी शेरपा 25 बार एवरेस्ट को फतह कर इतिहास बनाना चाहते हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










