
मल्लापुरम (वीकैंड रिपोर्ट): बुधवार को देश में बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर शुरू हुई राजनीति के बीच गुरुवार को केरल में एक मुस्लिम कॉलेज ने शुक्रवार से बुर्के पर बैन लगा दिया है। जानकारी के अनुसार यह कॉलेज केरल के मल्लापुरम में स्थित है जिसने कॉलेजे के अंदर लड़कियों के बुर्के और मुंह ठंकने पर रोक लगा दी है। साथ ही छात्राओं को कॉलेज में बुर्का पहनकर आने से इनकार कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी कालीकट ने 17 अप्रैल को सर्कुलर पास किया था जिसमें कहा गया है कि सोसायटी के सभी स्कूलों और कॉलेजेस में बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। हालांकि, केरल में कुछ संगठनों ने इसका विरोध किया है। बता दें कि गुरुवार को ही देश में शिवसेना और हिंदू सेना ने बुर्के पर प्रतिबंध की मांग उठाई थी। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया था कि अगर रावण की लंका में बुर्काज़्पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो राम की अयोध्या में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है? इसके बाद देश भर में बुर्का पर चर्चा होने लगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










