
जालंधर (विकैंड रिपोर्ट) Meritorious student award ceremony : 114 अगस्त, विद्या धाम जालंधर में सर्वहितकारी शिक्षा समिति का लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी को समर्पित मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रमोद जी ( उत्तर क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख ), विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री देशराज शर्मा, विद्या भारती पंजाब के संरक्षक जयदेव बातिश, प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजूरिया (से.नि ), प्रांत संगठन मंत्री रजिंदर कुमार, प्रांत महामंत्री संदीप धूड़िया, वित्त सचिव विजय ठाकुर तथा विभिन्न विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य, आचार्य, मेधावी छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे | सर्वप्रथम वंदना के बाद मंच का संचालन प्रधानाचार्य विजय आनंद तथा प्रधानाचार्या कंचन सिंह ने किया |

Meritorious student award ceremony मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गगनदीप पराशर ने अधिकारियों का परिचय करवाया | श्री प्रमोद जी ( उत्तर क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख ) ने अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थित सभी को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन के बारे में बताया कि कैसे वे चुनौतियों को पूर्ण कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ पाईं व उनके जीवन से सीख लेकर छात्रों को आगे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |
छात्रों को दी मेधावी बनने की प्ररेणा
इसके उपरान्त PSEB विद्या मंदिरों के आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों व CBSE के विद्या मंदिरों के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया व खेल विभाग में अखिल भारतीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले भैया- बहन को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |
सर्वहितकारी केशव केशव विद्या निकेतन जालंधर के छात्रों द्वारा भांगड़ा, सर्वहितकारी विद्या मंदिर खमाणों के छात्रों द्वारा घोष एवं प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया | प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजूरिया (से.नि) ने भारत के शौर्य एवं साहस के बारे में सभी को अवगत करवाया तथा उन्होंने कहा कि यदि हम अपने साहस को पहचान लेते हैं तभी हम आगे बढ़ सकते हैं इसलिए हमें अपने साहस को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए |
इसके उपरांत विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री देशराज शर्मा ने मेधावी छात्रों को बताया कि मेधावी बनने के लिए तीन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए पहले माता -पिता ,दुसरी हमारी भारत माता की मिट्टी और तीसरा विद्यालय के आचार्य/दीदी जिनके कारण हम मेधावी बनते हैं | मेधावी बनकर आगे बढ़ने के लिए हमें संकल्प लेकर उत्साह पूर्वक कार्य करके आगे बढ़ना चाहिए | अपने लक्ष्य पर पहुंचने के लिए चुनौतियों को पार कर व जीवन को सफल बनाने के लिए कठिनाइयों का सामना करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है |

विद्या भारती पंजाब वित्त सचिव विजय ठाकुर ने आए हुए मेधावी छात्रों को सर्वहितकारी का नाम रोशन करने व भविष्य में ऐसे ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी और अंत में सभागार में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया |
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------














