
बैंकॉक (वीकैंड रिपोर्ट): थाईलैंड के राजा वजीरालॉन्गकॉर्न ने सबको हैरान करते हुए अपनी बॉडीगार्ड से शादी रचा ली है और इसके साथ ही उन्हें रानी सुतिदा की उपाधि से भी नवाजा गया है। कुछ दिनों में थाईलैंड के राजा का आधिकारिक तौर पर राज्याभिषेक होने वाला है। इस शाही शादी की घोषणा शाही गैजेट में की गई। बुधवार को हुई शाही शादी की रस्मों को थाई के टेलिविजन चैनलों पर भी प्रसारित किया गया। शाही बयान के मुताबिक, राजा वजीरालॉन्गकॉर्न ने अपनी शाही कॉन्सर्ट रहीं जनरल सुतिदा वाजिरालॉन्गकॉर्न ना अयुध्या को रानी सुतिदा बनाने का फैसला किया है और वह शाही परिवार के सदस्य की तरह सभी शाही उपाधियां और दर्जा हासिल करेंगी। 66 वर्षीय वजीरालॉन्गकॉर्न को राजा राम एक्स के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। अपने पिता राजा भूमिबोल अडुलयादेज की मौत के बाद वह संवैधानिक राजशाही प्रमुख बन गए। उनके पिता 70 साल तक राजगद्दी पर आसीन रहे। इसी सप्ताह बौद्ध और ब्राह्मण रीति-रिवाजों से उनके राज्याभिषेक की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान एक बेहद भव्य जुलूस भी निकाला जाएगा। रानी सुतिदा की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह थाई एयरवेज इंटरनेशनल में फ्लाइट अटेंडेंट रह चुकी हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




