

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Jalandhar News : सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 114 वर्षीय और दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह के अंतिम संस्कार का समय और तारीख तय हो गई है। उनका अंतिम संस्कार रविवार (20 जुलाई) को दोपहर 12 बजे परिवार के सदस्यों के विदेश से आने के बाद किया जाएगा। आज फौजा सिंह की बहन विदेश से आएंगी और परिवार के एक-दो अन्य सदस्य भी विदेश से आएंगे।
बता दें कि हाल ही में, फौजा सिंह को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है और पुलिस ने दुर्घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




