
The delegation led by Sant Sukhjit Singh met the Chief Minister
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : श्रीमान संत अवतार सिंह जी की मनाई जा रही 37वीं वार्षिक बरसी के अवसर पर निर्मल कुटिया सीचेवाल में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान को निमंत्रण पत्र सौंपा गया है। संत सुखजीत सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए निर्मल कुटिया सीचेवाल आने का भरोसा दिलाया है।

संत सुखजीत सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान को बताया कि 27 मई को बरसी का मुख्य समागम होगा, जिसमें संत समाज के अगुवाओं के अलावा पर्यावरण प्रेमी और अन्य बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में हरदेव सिंह दौधर, मनोहर सिंह और दया सिंह उचेचे सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











