
लंदन (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : ब्रिटेन के लिवरपूल में एक शख्स ने फुटबॉल फैन्स को कार से कुचल डाला। प्रीमियर लीग ट्रॉफी परेड के दौरान एक कार भीड़ में घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 47 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। स्थानीय समय के मुताबिक यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ जब हजारों फुटबॉल फैंस ‘लिवरपूल एफसी’ की जीत का जश्न मना रहे थे। उसी दौरान एक ग्रे रंग की पीपल कैरियर कार अचानक तेज रफ्तार से बेकाबू हो गई और सड़कों पर जश्न मना रही भीड़ को कुचलते हुए निकल गई।
International News : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा- लिवरपूल की तस्वीरें भयानक हैं। मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। मुझे घटना की पूरी जानकारी दी जा रही है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस को जांच के लिए जरूरी समय और जगह दें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











