
जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट): राजस्थान के धौलपुर में पुलिस चौकी में एक महिला पति की शिकायत लेकर पहुंची। जब वह शिकायत दर्ज कर घर लौट रही थी तो पति ने उसे गोली मार दी। पत्नी को गोली मारकर पति फरार हो गया। उसे तुरंत लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शैतानपुरा निवासी महिला के मुताबिक उसका पति दिनेश हमेशा मारपीट करता रहता है और उसके दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाब डालता था। इसके लिए जब मना किया तो उसने हमेशा बेहरमी से पिटाई करता था। रविवार रात को उसके पति ने शराब के नशे में फ्रिज तोड़ दिया। इससे तंग आकर वह सोमवार को पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पुलिस चौकी गई थी। इसके बाद वह पुलिस चौकी से घर लौट रही थी, तभी घर के पास की गली में घुसते ही उसका पीछा करते हुए आ रहे पति ने पीठ में गोली मार दी। आसपास के लोग इक_ा हुए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लहूलुहान हालत में मौजूद महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










