
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): गर्मी में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की याद आती है तो वो है ठंडक पहुंचाने वाले एयर कंडीशनर की। हालांकि, यह हर किसी के बजट में फिट हो य संभव नहीं है। खासतौर पर मध्यम वर्ग के लिए एयर कंडीशनर खरीदना और उसे मेंटेन करना टेढ़ी खीर होती है और कईं बार तो महीने का बजट तक बिगड़ जाता है। ऐसे में मध्यम वर्ग के इन्हीं लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने सस्ते एनर्जी एफिशिएंट एयर कंडिशनर्स की बिक्री शुरू कर दी है। हालांकि, इन दिनों देश में मानसून छाया हुआ है और ऐसे में गर्मी में कमी आई है। इस बीच सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने बाजार में अपना एनर्जी एफिशिएंट एसी उपलब्ध करवा दिया है। 1.5 टन वाले इन्वर्टर एसी की कीमत 41,300 रुपए रखी गई है। अधिकारियों के अनुसार यह एसी 4-5 स्टार रेटिंग वाला है और यूजर की सालाना 300 यूनिट तक बिजली बचाएगा। इसे लेकर EESL के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि पहले चरण में यह एसी दिल्ली में BSES राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। उनकी संख्या 50 हजार है और इन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा। अगर कोई ऑनलाइन इसे खरीदना चाहता है तो श्वश्वस्रु की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकता है। ऑनलाइन खरीदने पर एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने वालों को 1 हजार का अतिरिक्ट डिस्काउंट मिलेगा।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










