
दुबई (वीकैंड रिपोर्ट): दुबई पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि एशियाई देशों के कई ऐसे भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है, जो ट्रैवल वीजा पर एक महीने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने संकेत दिया कि इन एशियाई देशों में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के लोग शामिल हैं। रमजान के दिनों में संयुक्त अरब अमीरात में काफी अच्छी भीख मिल जाती है और शायद यही कारण है कि रमजान के आसपास दुबई और अबूधाबी के साथ अन्य खाड़ी देशों में भिखारियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। बड़े पैमाने पर ऐसे भिखारी नजर आने लगते हैं, जो पहले नहीं दिखते। ये वहां के बाजारों में मंडराते रहते हैं। दुबई पुलिस ने एक ऐसा भिखारी भी पकड़ा, जिसके पास एक लाख दिरहाम यानी 18 लाख रुपए मिले, जो उसने भीख से जुटाए थे। गौरतलब है कि रमजान के दिनों में जरूरतमंदों की मदद को अच्छा काम माना जाता है। लिहाजा भीख मांगने वालों के लिए ये समय खाड़ी में काफी फायदेमंद होता है। खलीज टाइम्स और गल्फ न्यूज में छपी खबर के अनुसार, दुबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर ने जब प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पूरी जानकारी दी तो पत्रकार भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि इस महीने में 250 से ऊपर भिखारी पकड़े जा चुके हैं। ये सुनियोजित तरीके से एशियाई देशों खासकर भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भेजे जाते हैं। उन्हें भेजने में ट्रेवल कंपनियां मदद करती हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










