
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। देश के 7 राज्यों की 51 सीटों पर करीब 9 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। सुबह 10 बजे तक बिहार में 20.74 फीसदी, मध्य प्रदेश में 27.57 फीसदी, राजस्थान में 29.35 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 33.63 फीसदी, झारखंड में 29.49 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 7 फीसदी उत्तर प्रदेश में 22.51 फीसदी वोट पड़े हैं। देश की 51 सीटों पर कुल 26.69 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार के छपरा और बंगाल के कुछ हिस्सों से वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें भी आईं हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोकतंत्र के पर्व की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां एक बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद वोट डालने पहुंचा। बेटा के सिर का मुंडन हो चुका था और वह सफेद कपड़े पहने ही पोलिंग पर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आ गया। वहीं यूपी के गोंडा में एक दुल्हन शादी के तुरंत बाद विदाई से पहले ससुराल जाने की बजाय पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची, यह शादी का लहंगा और जेवर पहने हुए ही मतदान करने आई हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। हालांकि इस सीट पर मतदान अब भी जारी है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और यही वजह से कि वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं। पार्टी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकतार्ओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




