
व्लादिवोस्तोक (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने पहले शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने की बात कही है। दोनों नेताओं के बीच रूस के सुदूर पूर्व में व्लादिवोस्तोक के बंदरगाह शहर के पास गुरुवार को बतचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किम और पुतिन ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत की। वहीं पुतिन ने उत्तर कोरियाई-अमेरिकी संबंधों को सामान्य बनाने के लिए समथज़्न करने की पेशकश की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फरवरी में हनोई में वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किम ने पुतिन के साथ बैठक की है। पुतिन के साथ बैठक करने के बाद किम ने कहा कि दोनों नेताओं ने बीच आपसी हित के मुद्दों और मौजूदा मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई है। वहीं पुतिन का कहना है कि हमने दो कोरियाई के बीच रिश्तों पर बातचीत की।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










