
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान होना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। इस चऱण में 20 राज्यों के 91 सीटों पर मतदान होगा। जहां 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 91 सीटों में भाजपा ने 32 जबकि कांग्रेस ने 7 सीटें जीती थीं। जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इनमें से 7 और कांग्रेस ने 55 सीटों पर कब्जा किया था। आंकड़ों पर गौर करें तो पहले चरण के 20 राज्यों में से 14 राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की है जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इतने ही राज्यों में पार्टी के लिए प्रचार किया है। प्रधानमंत्री मोदी जहां एक दिन में तीन से चार रैली कर रहे हैं वहीं राहुल गांधी एक से दो रैली में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 दिनों में 33 जबकि राहुल गांधी ने 38 रैलियां की हैं। पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में पुलवामा, एयर स्ट्राइक और आतंकवाद का खासा जिक्र किया है जबकि राहुल गांधी ने बेरोजगारी, कर्जमाफी और राफेल को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं का राजनैतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। जिसमें नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, गौतमबुद्ध नगर से केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, गाजियाबाद से विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, हरिद्वार से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुजफ्फरनगर से चौधरी अजित सिंह, हैदराबाद से एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बागपत से भाजपा नेता डॉ. सत्यपाल सिंह और जमुई से चिराग पासवान के नाम शामिल हैं। इन राज्यों में पहले चरण में ही खत्म हो जाएंगे चुनाव तेलंगाना – 17 सीट आंध्र प्रदेश – 25 सीट अरुणाचल प्रदेश – 2 सीट]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




