
कोयंबटूर (वीकैंड रिपोर्ट): क्या आपने कभी ऐसे इंजन के बारे में सुना है जो हाइड्रोजन का इस्तेमाल कर ऑक्सीजन छोड़ता है। जी हां, ऐसा ही कुछ दावा तमिलनाडु के एक इंजीनियर ने किया है। तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर एस कुमारस्वामी ने पर्यावरण के अनुकूल एक ऐसे इंजन का आविष्कार किया है जो डिस्टिल्ड वॉटर से चलता है। इस इंजीनियर का दावा है कि इस इंजन की खासियत है कि वो फ्यूल के तौर पर हाइड्रोजन का इस्तेमाल करता है और फिर ऑक्सीजन छोड़ता है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मुझे इस इंजन को बनाने में 10 साल लगे। दुनिया में ये अपनी तरह का इकलौता इंजन है। यह ईंधन स्रोत के तौर पर हाइड्रोजन का उपयोग करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। कुमारस्वामी ने कहा कि ये इंजन कुछ ही दिनों में जापान में लॉन्च होगा। उन्हें उम्मीद है कि भारत में भी वो ऐसा कर पाएंगे। उन्होंने कहा, मेरा सपना है कि मैं इस इंजन को भारत में लॉन्च कर सकूं। मैंने अब तक कई दरवाज़े खटखटाए हैं, लेकिन अब तक कहीं से भी मुझे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। इसलिए मैंने जापान सरकार के समक्ष ये प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। आगामी दिनों में जापान में ये इंजन लॉन्च हो जाएगा।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










