



वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट): कई बार खुशखबरी भी खराब समय में आती हैं और कई बार अच्छे समय में भी खराब खबरें मिलती हैं। उपनगरीय डेट्रायट में भी एक शख्स के साथ ऐसा ही मामला पेश आया है, लेकिन वह अच्छा है या खराब यह आप तय कीजिए। दरअसल, वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता था। इस प्रक्रिया के बीच में उस शख्स की 30 मिलियन डॉलर ( करीब 2 अरब 08 करोड़ 74 लाख रुपए) की लॉटरी खुल गई।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि लॉटरी में मिली राशि को उसे अपनी पूर्व पत्नी के साथ शेयर करना होगा। मिशिगन की अपीलीय अदालत ने कहा कि जब तक तलाक नहीं हो जाता, तब तक शादी खत्म नहीं होती। इसका मतलब है कि मैरी बेथ जेलैस्को 15 मिलियन डॉलर (करीब एक अरब चार करोड़ रुपए) रख सकती हैं।
हालांकि, जब रिच ने साल 2013 में मेगा मिलियन्स टिकट खरीदा था, उस वक्त वह मैरी जेलैस्को के साथ नहीं रह रहे थे। दोनों ही दो साल से अलग-अलग रह रहे थे। मगर, साल 2018 तक अंतिम रूप से उनका तलाक नहीं हुआ था। एक कोर्ट फाइलिंग में रिच के वकील ने कहा कि रिच भाग्यशाली था। यह उसकी किस्मत थी कि उसकी लॉटरी खुली, न कि मैरी की। इसलिए रिच को ही पूरी राशि रखने का अधिकार है। मगर, मध्यस्थ जॉन मिल्स ने कहा कि टिकट वैवाहिक संपत्ति थी। लिहाजा, रिच को जीती हुई लॉटरी की राशि को पूर्व पत्नी के साथ साझा करना चाहिए। दंपति तलाक के मामले के दौरान मिल्स को कुछ निर्णयों को मानने के लिए सहमत हुए थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




