
भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): लगभग आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने एक छह साल के मासूम पर हमला करके उसकी जान ले ली। बच्चे को बचाने आई मां पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार शाम की है जब अवधपुरी इलाके के शिव संगम नगर में बच्चा एक मैदान में खेल रहा था। अवधपुरी के थानाध्यक्ष एमएल भाटी के मुताबिक, किसी को पता नहीं था कि संजू बाहर खेलने गया है। उसकी मां सावित्री ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया था, इसके फौरन बाद ऑपरेशन करके उनका गर्भाशय निकालना पड़ा। वह घर पर आराम कर रही थीं। जब उनके पति हरिनारायण जाटव काम से वापस लौटे तो संजू के बारे में पूछा। सावित्री उसे खोजने घर से बाहर निकलीं तो देखा महज 300 मीटर दूर संजू को आवारा कुत्ते नोंच रहे हैं। सावित्री बच्चे को बचाने दौड़ीं तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया। वह मदद के लिए वापस लौटीं। पड़ोसियों ने इक_ा होकर कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक संजू बुरी तरह घायल हो चुका था। उसे बाइक पर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजू की मां सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्ते आतंक का पर्याय बन गए हैं। उन्होंने चार महीने पहले नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई थी। कुत्ते पकडऩे वाले आए और चार कुत्तों को पकड़कर ले गए जिन्हें कुछ दिनों बाद उन्होंने फिर कॉलोनी में ही छोड़ दिया।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










