
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद इस हार की समीक्षा के लिए दिल्ली में कांग्रेस वर्कि ग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सोनिय गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक पर पूरे देश की नजर है क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। खबर है कि राहुल इस्तीफे पर अड़े हुए हैं और पार्टी के नेता उन्हें समझाने में लगे हैं। राहुल के इस्तीफे को लेकर गुरुवार को भी मीडिया में खबरें आईं थी लेकिन कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इन्हें खारिज कर दिया था। इससे पहले बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, समेत अन्य नेता भी पहुंच चुके हैं। हालांकि, करारी हार के बाद इनमें से कईं ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है जिनमें राज बब्बर भी शामिल है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










