Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक संसद के पुस्तकालय भवन में हुई। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ऐसा पहली बार हुआ कि पार्टी की संसदीय बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं हुए।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम मोदी ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगम कमज़्चारी को बल्ले से मारने वाली घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुव्र्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले लोग भले ही किसी के भी बेटे हों, लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती।
इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि पीएम मोदी छह जुलाई को वाराणसी से भाजपा की सदस्यता मुहिम शुरू करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकताओज़्ं से इस मुहिम के दौरान हर बूथ पर पांच पेड़ लगाने को कहा। संसद भवन पुस्तकालय के जीएमसी बालायोगी सभागृह में चल रही बैठक में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शामिल नहीं हुईं। क्योंकि, भाजपा के ये सभी कद्दावर नेता इस बार संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।]]>
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.