
उदयपुर (वीकैंड रिपोर्ट): राजस्थान के उदयपुर शहर में मंगलवार, 7 मई को एक दुल्हन का अपहरण हो गया और वह भी फिल्मी स्टाइल में। विदाई के बाद ससुराल जा रही एक दुल्हन को बदमाश जबर्दस्ती उठाकर ले गए। बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट भी की। उदयपुर के यह घटना हिरणमगरी इलाके में हुई। इस घटना के बाद मौके पर 400 से 500 लोग इक_ा हो गए और इस घटना का विरोध करने लगे। मामले को बढ़ता देख हिरणमगरी और सवीना थाना पुलिस सहित अतिरिक्त जाब्ते को तैनात किया गया। वहीं पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जवान बुलाकर मौके पर तैनात किए गए ताकि वहां पर माहौल नहीं बिगड़े और शांति बनी रहे। दुल्हन के पक्ष की ओर से जब पुलिस को मामले के बारे में बताया गया तो पुलिस ने अपहरणकर्ता के परिजनों से पूछताछ की लेकिन किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आने से उन्हें जब पुलिस थाने ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस का घेराव कर दिया और अपहरणकर्ता के परिजनों से वहीं पर पूछताछ करने की बात पर अड़ गए। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस परिजनों को थाने ले जाने में सफल हो पाई। इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है मौके पर कांग्रेस और आरएसएस से जुड़े लोग भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता के पिता आरएसएस से जुड़े होने के कारण आरएसएस के लोग मौके पर जमा हो गए, वहीं दूसरी ओर इस मामले में अपहरणकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता भी लामबंद हो गए।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










