
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटर रविवार को 7 राज्यों की कुल 59 सीटों पर 979 उम्मीदवारों में अपने सांसद चुनेंगे। बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में जहां यह वोटिंग का एक अन्य चरण होगा, वहीं दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर इस फेज में वोट डाले जाएंगे। त्रिपुरा वेस्ट लोकसभी सीट के तहत 26 विधानसभा क्षेत्रों की 168 सीटों पर रविवार को ही पुनर्मतदान भी होगा। त्रिपुरा वेस्ट में पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी लेकिन चुनाव आयोग ने उसे रद्द घोषित कर दिया था। उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, एमपी की 8, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, दिल्ली की 7 और झारखंड में 4 सीटों पर कल रविवार को मतदान होगा।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










