
युगांडा (वीकैंड रिपोर्ट): यह दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है। अगर हम आपसे कहें कि 39 साल की एक महिला के 38 बच्चे हैं, तो आपके लिए विश्वास करना जरा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन युगांडा की मरियम नाबातंजी की कुछ ऐसी ही कहानी है। दरअसल मरियम की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी। जब उनकी शादी हुई तब उनकी उम्र केवल 12 साल थी। 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार बच्चों को जन्म दिया। मरियम के अधिकतर बच्चे जुड़वां हैं। मरियम ने छह बार जुड़वां, चार बार तीन और तीन बार चार-चार बच्चों को जन्म दिया है। इस तरह से अब उनके कुल 38 बच्चे हैं। अपनी आखिरी प्रग्नेंसी के समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने छठवीं बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन उनका एक बच्चा बच नहीं पाया। इसी समय उनका पति उन्हें रोता छोड़कर चला गया। इस घटना को अब तीन साल गुजर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, अब मेरा सारा समय बच्चों की देखभाल करते हुए और पैसे कमाने में ही निकल जाता है। वह बताती हैं कि 38 बच्चों को जीने की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना काफी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे काफी समझदार हैं। बड़े बच्चे छोटों की देखभाल कर लेते हैं इस तरह से उन्हें पैसे कमाने का समय मिल जाता है। मरियम का बचपन भी काफी दुख में बीता। मरियम जब पैदा हुईं उसके 3 दिन बाद ही उनकी मां चल बसीं। इसके बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। सौतेली मां का व्यवहार कुछ अच्छा नहीं था। सौतेली मां ने उनके 5 भाई-बहनों को जहर देकर मार डाला। उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता के अलग-अलग महिलाओं से कुल 45 बच्चे थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










