
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): हरियाणा के पिंजौर में पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब 21 बोरों में करोड़ों रुपये के नोट कतरन के रूप में मिले। यह नोट किसके थे और कहां भेजे जा रहे थे इस पूरे मामले की तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार, पंचकूला पुलिस को सूचना मिली कि पिंजौर इलाके में 21 बोरों में करोड़ों रुपये की करंसी को कतरन की तरह खुर्द-बुर्द करके नष्ट करके फेंका जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों में भरे इस नष्ट किए गए कैश को थाने ले आई। कतरन को देखने में ऐसा लग रहा है कि 10, 20, 50, 100 और 500 के नोटों को कतरन करके नष्ट करने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल इस करंसी को क्यों कूड़े के ढेर में फेंक कर नष्ट करने की कोशिश की गई है इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी चि_ी लिखी गई है। रिजवज़् बैंक के अधिकारियों की मदद इस मामले को सुलझाने के लिए मांगी गई है। आचार संहिता लागू होने के कारण हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है और चुनाव में काले धन के इस्तेमाल के एंगल से भी मामले की तफ्तीश की जा रही है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










