
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Ugc Net Exam : यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा जो 15 जनवरी को होनी थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। विभाग के अनुसार, माघी, पोंगल एवं अन्य त्योहारों के कारण परीक्षाओं को स्थगित किया गया है एवं परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। बता दें कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर अपील की थी कि 14-16 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को पोंगल के कारण री-शेड्यूल किया जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा था, “एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है। हालांकि पोंगल 14 जनवरी को है, इसके बाद 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) होता है और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कनुम पोंगल)।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




