
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Government Jobs : अगर आप शिक्षित हैं और आपको सरकारी नाैकरी की तलाश है तो यह तलाश जल्द खत्म हो सकती है। क्योंकि कई सरकारी विभागों में नाैकरियां निकली हैं जैसे कि कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 की रिक्तियों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों के लिए संभावित रिक्तियों की सूची एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर उपलब्ध है। विस्तृत अधिसूचना के अनुसार पहले लगभग 312 रिक्तियां भरी जानी थीं, जो अब बढ़कर 320 हो गई हैं।आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में हिंदी अनुवादक के 320 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें से 177 अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा, एससी श्रेणी द्वारा 46, एसटी श्रेणी द्वारा 24, ओबीसी श्रेणी द्वारा 50 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी द्वारा 23 पद भरे जाएंगे। इस साल की सबसे बड़ी भर्तियों में राजस्थान की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 भी शामिल है। RSMSSB ने 52,453 पदों पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की विंडो 21 मार्च 2025 से खुलेगी। जिसमें आवेदन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2025 है। 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार की भर्ती भी हर साल निकलती है। एसएससी कैंलेडर में दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल इस भर्ती का विज्ञापन जून महीने में जारी किया जा सकता है। जिसमें अभ्यर्थी 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं इसकी परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




