
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Education News : देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन 2025 का आगाज हो चुका है। जेईई की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 (बीई या बीटेक) और पेपर 2 (बी आर्क और बी प्लानिंग)। जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को दोनों शिफ्टों में ली जा चुकी हैं।
लेटेस्ट अपडेट है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया है, साथ ही अयोध्या में एक जेईई मेन एग्जाम सेंटर को बदल दिया है।
बता दें कि, फिलहाल जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत, 29 जनवरी 2025 तक पेपर 1 (बीटेक, बीई) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 30 जनवरी पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) का संचालन किया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी। परीक्षा इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











