एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : World Radio Day Celebrated : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से ‘रेडियो एवं विश्व शांति’ थीम पर वल्र्ड रेडियो डे समारोह का आयोजन किया गया। एक्सटेंशन लेक्चर के अवसर पर रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के कन्टेन्ट लीडर कंवरप्रीत सिंह नरूला बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया शर्मा ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Atletico Annual Sports Meet : Innocent Hearts में ‘एटलेटिको एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ में अपने नन्हें बच्चों के संग अभिभावकों ने भी लिया भाग
World Radio Day Celebrated : कंवरप्रीत सिंह नरूला ने छात्राओं को संबोधित किया व कहा कि रेडियो जानकारी व मनोरंजन का मुख्य स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि रेडियो का भविष्य फीका नहीं है बल्कि बेहतरीन है। रेडियो के पास बहुत बड़ी संख्या में श्रोतागण है तथा यह नई तकनीकों को बांहें फैलाकर अपनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने रेडियो में रोजगार के विभिन्न अवसरों पर भी चर्चा की। अंत में उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि रेडियो में आपका कंटैंट सबसे महत्त्वपूर्ण है। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने उनका धन्यवाद किया। नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर ने उन्हें प्लांटर भेंट किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा वल्र्ड रेडियो डे के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दी।