जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Workers Protest in Jalandhar : शहर में मंगलवार को जल सप्लाई और सैनिटाइजेशन वर्कर तालमेल संघर्ष कमेटी ने डीसी दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। मांगे पूरी ना होने पर वर्कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे दिन भी उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें : Officers Transfer in Punjab – पंजाब में इन अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट
कन्वीनर प्रताप सिंह और रवींद्र सिंह का कहना है कि जल सप्लाई विभाग में पिछले 3 साल, 5 साल और 10 साल से झूठी पॉलिसी के तहत पूरे पंजाब में लगभग चार हजार के करीब वर्कर काम कर रहे हैं। अब राज्य सरकार ने 36000 वर्करों को स्थायी करने का काम शुरू किया गया है।
Workers Protest in Jalandhar : इसके तहत सभी विभागों के कच्चे वर्करों के नाम मांगे गए हैं लेकिन जल सप्लाई विभाग से अभी तक लिस्ट नहीं भेजी गई है। इसी की मांग करते हुए जल सप्लाई विभाग के वर्कर्स ने संघर्ष शुरू किया है। उनका कहना है कि हमारा नाम किसी भी कर्मचारी लिस्ट में नहीं गिना जा रहा। सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। इस दौरान डीसी दफ्तर के बाहर भारी जाम लग गया।