जालंधर (वीकैैंड रिपोर्ट): पंजाब में लोकसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। जिसके बाद कहीं जश्न तो कहीं उदासी का माहौल है। जीतने वालों में पंजाब के होशियारपुर से भाजपा उम्मीदवार सोम प्रकाश जीत गए हैंं उन्होने अपने प्रतिदव्ंदी राजकुमार चब्बेवाल को 44 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया। वहीं गुरदासपुर से भाजपा के सनी देओल ने सुनील जाखड़ को 85849 वोटों से हराया है। आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनीष तिवारी ने अकाली दल के प्रत्याषी प्रेम सिंह चंदुमाजरा को 45547 वोटों से हराया है। लुधियाना से रवनीत बिट्टू ने लोक ईंसाफ पार्टी के सिंमरजीत सिंह बैंस व अकाली दल के प्रत्याषी महेशइंदर सिंह को भारी मतों से हराया। वही बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल व फिरोजपुर से सुखबीर सिंह बादल भी जीत गए हैं। फरीदकोट से कांग्रेस के मोहम्द सदीक, फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के अमर सिंह भी जीत गए हैं। संगरूर से भगवंत मान ने भी आप के खाते में एक सीट डाल ही दी है। कुल मिला कर पंजब में कांग्रेस को 8 शिअद/भाजपा को 2-2 व आप को 1 सीट मिली। देश जीतने वाली मोदी सरकार को पंजाब ने नकार दिया। किसे कितने वोट मिले आप नीचे देख सकते हैं।
]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------